न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम T20 सीरीज तो 1-4 से पहले ही हार चुकी है. अब 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी वो 0-1 से पीछे हैं. लेकिन, वनडे में इस सेटबैक को कमबैक में तब्दील करने का उसके पास सुनहरा मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूजीलैंड की वनडे टीम से अब 9वां खिलाड़ी बाहर हो चुका है. और जब न्यूजीलैंड टीम के 9 बड़े नाम उसके साथ नहीं होंगे तो पाकिस्तान के लिए तो मौका होगा ही. बाहर होने वाले 9वें खिलाड़ी का नाम मार्क चैपमैन है, जो हैमिल्टन में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
दूसरे वनडे से बाहर हुए मार्क चैपमैन, हुई ये इंजरी
पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में मार्क चैंपमैन न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे थे. उन्होंने अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए पहले वनडे में 132 रन जड़े थे. मगर हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते उन्हें दूसरे वनडे से बाहर होना पड़ा है. चैपमैन को दाईं हैमस्ट्रिंग में इंजरी है, जो कि उन्हें नेपियर में पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान हुई थी. MRI स्कैन में पता चला कि चैपमैन को ग्रेड वन टीयर इंजरी है.
चैपमैन दूसरे वनडे से बाहर, 8 खिलाड़ी पहले से सीरीज से बाहर
मार्क चैपमैन 9वें बड़े चेहरे होंगे जो दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उनसे अलावा केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर, डेवन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी तो वनडे सीरीज का ही हिस्सा नहीं है. इनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने की वजह IPL हैं. वो सभी IPL में या तो खेल रहे हैं या फिर कमेंट्री कर पैसा कमा रहे हैं.
2 तारीख को पाकिस्तान-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 2 अप्रैल को हैमिल्टन में खेला जाना है. इससे पहले पहला मुकाबला नेपियर में खेला गया था, जिसे न्यूजीलैंड ने 73 रन के बड़े अंतर से जीता था. पाकिस्तान के लिए हैमिल्टन में जीत, सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भी जरूरी है.