विराट कोहली ने 15 सेकंड के अंदर अपने चाहने वालों को सबसे बड़ी खुशी दी है. उन्होंने फैंस के दिलो-दिमाग में बैठे सबसे बड़ा सवाल का जवाब दे दिया है. मतलब अब ना तो कोई शक रहा और ना सवाल. आप सोच रहे होंगे कि विराट कोहली ने ऐसा किया या कहा क्या? दरअसल, इसके तार 2027 के वर्ल्ड कप में उनके खेलने और ना खेलने से जुड़े हैं. लेकिन, उस मसले पर 15 सेकंड के अंदर विराट कोहली ने जो अब कहा है वो लाजवाब है.
2027 के वर्ल्ड कप पर ‘विराट’ वचन
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विराट कोहली के भविष्य और 2027 वर्ल्ड कप तक उनके खेलने को लेकर तमाम बातें हो रही थी. लेकिन, अब उसे लेकर कोहली ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहे 15 सेकंड से भी कम समय के वीडियो में साफ-साफ कहा है कि वो 2027 का वर्ल्ड कप खेलना ही नहीं बल्कि जीतना चाहते हैं .
2027 वर्ल्ड कप जीतना होगा अगला बड़ा स्टेप- विराट
विराट कोहली से सवाल हुआ कि मौजूदा वक्त में क्या वो कोई संकेत दे सकते हैं कि उनका बड़ा स्टेप क्या होने वाला है? इस पर विराट कोहली ने कहा कि मुझे नहीं पता अगला बड़ा कदम मेरा क्या होगा? पर शायद वो ये हो सकता है कि मैं 2027 का वनडे वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश कर सकता हूं.
वीडियो से साफ है कि विराट कोहली फिलहाल तो रिटायर होने की दूर-दूर तक नहीं सोच रहे. अभी वो कुथ अगर सोच रहे हैं तो 2027 का वर्ल्ड कप खेलने और उसे जीतने की.
IPL 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन
2027 का वर्ल्ड कप जीतने का दम भरने वाले विराट कोहली फिलहाल IPL 2025 में खेल रहे हैं. हमेशा की तरह वो RCB का हिस्सा है, जिसने लीग में अबतक खेले अपने दोनों मैच जीते हैं. विराट कोहली ने उन दो मैचों में एक अर्धशतक के साथ 90 रन बनाए हैं.